लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्रिटकल केयर यूनिट तथा अन्य स्थानों पर स्थित वेंटीलेटर यूनिटों में भर्ती मरीजों का हाल-चाल लेने के लिए एक से ज्यादा तीमारदारों को अपने खर्च पर सुरक्षा किट खरीदनी होगी। यह संक्रमण से निपटने के लिए निर्णय लिये जाने का प्रस्ताव है। हालांकि मरीज की देख रेख में लगे एक तीमारदारों को किट दिये जा रहा है।
वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों को देखने आने वाले तीमारदारों मना करने के बाद भी किसी न किसी प्रकार से अंदर आ जाते है। इससे संक्रमण होने का खतरा बन जाता है। जब कि यहां भर्ती होने वाले मरीज बेहद संवेदनशील होते हैं। इसलिए इन पर ज्यादा खतरा होता है। ऐसे में मरीज की देख रेख में लगे दो तीमारदार को एहतियात के तौर पर टोपी, मॉस्क, कोट और शूज पहनने के लिए दिया जाता है। जिसका खर्च केजीएमयू ही वहन करता है। एक मरीज को देखने के लिए एक दिन में नियमित के अलावा औसतन पांच अन्य तीमारदार आते हैं। इनसे न सिर्फ संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है बल्कि सुरक्षा किट का खर्च भी केजीएमयू वहन करता है।
आईसीयू और वेंटीलेटर यूनिट में भर्ती मरीजों के दो तीमारदारों को ही केजीएमयू सुरक्षा किट मुहैया कराएगा। इसके अतिरिक्त आने वाले मरीजों को अपने पैसे से सुरक्षा किट लेने के बाद ही अंदर मरीज को देखने जाने दिया जाएगा। बताया जाता है कि इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए कोशिश शुरू कर दी गयी है। इसको लेकर सभी आईसीयू और वेंटीलेटर यूनिट के प्रभारियों की राय ली जाएगी। इसके बाद ही केजीएमयू प्रशासन निर्णय लेगा। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. संतोष कुमार का कहना है कि मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए इस पर विचार किया जा सकता है। हालांकि सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिए जाएंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.