लखनऊ। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक का विलय अनावश्यक बताया है। संघ का कहना है कि इस विलय से अर्थव्यवस्था और लोगों को लाभ नहीं पहुंचेगा। संघ ने इस फैसले के खिलाफ 26 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने यहां कहा, ”विलय से कर्मचारियों के हित, उनकी नौकरी और नौकरी की सुरक्षा प्रभावित होगी। इस कदम से बैंकिंग उद्योग में रोजगार के अवसर पर भी प्रभाव पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि कई गांवों में अब तक बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुंच सकी है। वेंकटचलम ने कहा, ”बड़ी संख्या में लोग अब भी (बैंकिंग सेवाओं से) वंचित हैं। बैंकों के विस्तार की जरूरत है। उनके एकीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.