लखनऊ। लखनऊ के लगभग 123 स्कूलों पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर सकता हैं। यह वह स्कूल है जिन्होंने मिजिल्स रूबेला अभियान में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस सूची को जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया जाएगा। जिससे इन स्कूलों के विरुद्ध भी नोटिस जारी किया जा सके। यह बातें शनिवार को सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने दी। वह एमआर अभियान की समीक्षा बैठक में सीएमओ आफिस में मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जो भी स्कूल नोटिस देने बाद भी सहयोग नहीं देंगे तो उनकी मान्यता रद्द कराने की संस्तुति की जाएगी। जिला प्रतिरण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि राजधानी में अब तक 6 लाख अस्सी हजार बच्चों को एमआर का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया जिन विद्यालयों में दोबारा सत्र का आयोजन किया जा रहा है। वह इसकी रिपोर्ट करते समय अपने लक्ष्य को दोबारा ना लिखे। डॉ सुरभि त्रिपाठी ने बताया कि जिन 53 स्कूलों को पहले नोटिस जारी किए गए थे वह सभी सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने अपने यहां एमआर अभियान की तारीख निर्धारित कर दी है। कुछ विद्यालय अभी तक एमआर अभियान के लिए तारीख नहीं दे रहे हैं उनका नाम यूनिट प्रभारी सीएमओ को दें जिससे उनका नाम भी जिला अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजा जा सके। बैठक में जिला अल्पसं यक कल्याण अधिकारी बालेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉक्टर संदीप शाही, डा हरेंद्र पवार , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह , अपर सीएमओ डॉ आर के चौधरी, डॉक्टर आरवी सिंह, डॉक्टर सईद अहमद संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ एस के सक्सेना उपस्थित थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.