केजीएमयू में संविदा शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की हरी झंडी

0
694

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की आकस्मिक बैठक हुई। बैठक में संविदा शिक्षकों के नियत वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजने की अनुमति प्रदान की गई। हालांकि बताया जाता है कि कार्यपरिषद के कई सदस्यों ने कुछ संविदा शिक्षकों के द्वारा नियमित काम न करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने के लिए भी प्रस्ताव दिये है।

Advertisement

कार्यपरिषद में साहित्यिक चोरी को रोकने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उच्चतर शिक्षा संस्थानों में एकेडमिक सत्यनिष्ठा एवं साहित्यिक चोरी की रोकथाम हेतु जारी किए गए विनियमन 2018 को विश्वविद्यालय में भी लागू करने का निर्णय लिया गया। यह बैठक केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट द्वारा की गई।

बैठक में संविदा शिक्षकों के नियत वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजने की अनुमति प्रदान की गई। बैठक में यह भी चर्चा की गयी कि कुछ संविदा शिक्षक नियमित काम करने में अनुशासन हीनता बरतते है। इसके साथ ही रेडियोथेरेपी विभाग में जनहित में एक मेडिकल फिजिसिस्ट संविदा में तैनात करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके साथ ही साथ यह भी अपेक्षा की गई कि आवश्यकतानुसार फिजिसिस्ट के पदों के सृजन का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाए। बैठक में विभागों में उपलब्धता पर भी विचार विमर्श किया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइसलिए 123 स्कूलों को जारी होगी नोटिस
Next articleअब सर्जरी के बाद संक्रमण के खतरे की होगी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here