लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 99 स्पोर्ट्स मीट का रविवार को शुरू हुअा। एसपी ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन न्यायाधीश अताउर्रहमान मसूदी ने किया। न्यायमूर्ति मसूदी ने कहा कि खेल जीत-हार की भावना से ऊपर उठ कर खेलना चाहिए। इससे हमें टीम भावना में काम करने की सीख मिलती है।
मेडिकोज के साथ-साथ इस प्रतियोगिता में फैकल्टी शामिल हुए। सीनियर फैकल्टी में ग्रुप की बैडमिंटन प्रतियोगिता में डेंटल फैकल्टी के डीन प्रो. शादाब मोह मद ने इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल के निदेशक प्रो. विनोद जैन को 15-13 व 15-08 से हराकर विजेता बने। प्रो. विनोद जैन उपविजेता रहे।
वहीं बैडमिंटन की मिक्स डबल प्रतियोगिता में भी प्रो. शादाब मोहम्मद व डॉ. पूजा की जोड़ी ने डा. विनोद जैन व डॉ. माला सागर को हराकर विजेता का खिताब जीता। इसी प्रकार बैडमिंटन मेंस फैकल्टी प्रतियोगिता में डा. लक्ष्य ने पहला स्थान व दूसरा स्थान डा. अंजनी पाठक ने जीता।
क्रास कंट्री पुरूष वर्ग में शुभम कुमार व महिला वर्ग में अनुकृति यादव ने पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह फैकल्टी क्रास कंट्री प्रतियोगिता में डॉ. अंजनी कुमार पाठक पुरूष वर्ग में और डॉ. रश्मि कुशवाहा महिला वर्ग में पहले स्थान पर रहे। कार्यक्रम में केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी ाट्ट व एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एके टिक्कू मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.