समय- समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहे

0
548

लखनऊ। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि सभी व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं जागरूक रहना चाहिए और एक निश्चित अन्तराल पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहने से रोग का पता चल जाता है जिसका उपचार किया जा सकता है। श्री नाईक ने गुरुवार को यहां राजभवन चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि शरीर के स्वस्थ रहने के साथ ही मन भी स्वस्थ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से योग का प्रभाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि योग से मन, मस्तिष्क एवं शरीर हर प्रकार से स्वस्थ रहता है। सभी लोग साथ मिलकर योग करें। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 260 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 148 व्यक्तियों ने फिजिशियन से, 134 व्यक्तियों ने ह्मदय रोग विशेषज्ञ सेे, 62 व्यक्तियों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ सेे, 100 व्यक्तियों ने नेा रोग विशेषज्ञ सेे, 72 व्यक्तियों ने दंत चिकित्सक से परीक्षण कराकर उचित चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शिविर में 46 व्यक्तियों की ईसीजी,176 व्यक्तियों की मुधमेह तथा 55 व्यक्तियों की हिमोग्लोबीन की जांच भी की गयी।

Advertisement

राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखकर काम करें तथा राजभवन की कीर्ति एवं यश को बढ़ायें। उन्होंने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के चिकित्सकों को सहयोग करने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करके खुशी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार स्वास्थ्य परीक्षण कराना हर प्रकार से लाभदायक होता है।

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव तथा राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे। चिकित्सा शिविर में राज्यपाल श्री नाईक ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में राजभवन चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल निर्वाण एवं महिला चिकित्साधिकारी डॉ. गीता चेोधरी सहित सिविल अस्पताल के ह्मदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके सिंघानिया, फिजीशियन डॉ. एनडी सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एसके पाण्डेय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद अतहर, दंत चिकित्सक डॉ. तनुश्री तथा रक्त की जांच हेतु डॉ. संजय सिंह एवं सुधीर कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअनुभव के आधार पर तय करें लाइन ऑफ ट्रीटमेंट
Next articleबढ़ते वजन से थी परेशान, जांच में निकला 20 किलो का ट्यूमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here