सर्जरी के दौरान गर्भवती महिला मरीज की आपरेशन थियेटर में मौत

0
715

लखनऊ। बाजारखाला स्थित सेंट मेरी हास्पिटल में मंगलवार की रात सर्जरी के दौरान गर्भवती महिला मरीज की आपरेशन थियेटर में मौत हो गई। मामला बिगड़ता देख अस्पताल प्रशासन ने गर्भवती की हालत गंभीर बताते हुए उसे क्वीन मेरी रेफर कर दिया। जहां की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने जांच करके मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित तीमारदार अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही समझ आने पर शव लेकर वापस आए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा को रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन ने तीमारदारों से हाथापाई शुरू कर दी, तो तीमारदारों ने तोड़-फोड़ करते हुए अस्पताल के शीशे तोड़ दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर बवाल को शांत कराया। गर्भवती महिला के परिजनों ने लिखित शिकायत सीएमओ से क ी तो तत्काल जांच के आदेश दिए।

Advertisement

ऐशबाग पीली कॉलोनी निवासी अतुल की पत्नी प्रियंका (33) पांच महीने की गर्भवती थी। अचानक तबियत बिगड़ने पर वह मंगलवार शाम पत्नी को लेकर सेंट मेरी हास्पिटल इलाज कराने के लिए पहुंचे। यहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद गर्भपात बताते हुए करीब शाम 7 बजे प्रियंका की सर्जरी कराने की सलाह दी। रात करीब 11 बजे उसे ओटी से बाहर निकाला गया। कुछ ही देर महिला मरीज की हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टर उसे तत्काल दोबारा ओटी में ले गए। अचानक रात 12 बजे के आस-पास हालत गंभीर बताकर उसे क्वीन मेरी अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन कारण नहीं बताया। आनन फानन में तीमारदार उसे लेकर क्वीन मेरी अस्पताल लेकर पहुंचे, तो यहां की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने जांच करके आधा घंटे पहले मौत होने की बात बतायी। पति अतुल का आरोप है कि जब अस्पताल के डाक्टरों ने रेफर किया, तो उससे पहले उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी।

अस्पताल प्रशासन ने गलत जानकारी देते हुए रेफर कर दिया। तीमारदार शव लेकर रात में वापस अस्पताल लौटे तो लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्टॉफ ने तीमारदारों से हाथापाई की। इससे नाराज तीमारदारों ने अस्पताल में पथराव करके शीशे तोड़ दिए। देर रात बवाल की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीमारदारों को शांत कराया। पति ने सीएमओ से लिखित शिकायत आज की है।

पति अतुल का आरोप है कि अस्पताल पास कोई भी विशेषज्ञ न होने ऑन काल डॉक्टर बुलाया गया था। उसी डाक्टर ने पत्नी का सर्जरी की। इस दौरान हुई लापरवाही होने से उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। पति का आरोप है कि ऑपरेशन नाम पर करीब 30 हजार रुपए भी अस्पताल प्रबंधन ने लिए थे, जबकि बिल 60 हजार रुपए का बनाया था।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलखनऊ में बंद रहीं राष्ट्रीय बैंकों की शाखाएं, कर्मचारी रहे हड़ताल पर
Next articleमोटापे को कन्ट्रोल कर डायबिटीज की सम्भवना को किया जा सकता है कम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here