तोहफा : केजीएमयू में 40 वेंटिलेटर संचालन के लिए भर्ती को हरी झंडी

0
838
Medicalexpo

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में नये वर्ष में चालीस वेंटिलेटर मरीजों के इलाज के लिए शुरू कि ये जा सकेंगे। वेंटिलेटर यूनिट के संचालन के लिए पदों के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी है। पदों को स्वीकृति कराने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने तीन महीने पहले निरीक्षण के दौरान गंभीरता से लिया था। उन्होंने तत्काल केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था।
बताते चले कि सितम्बर के आखिरी सप्ताह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन केजीएमयू के निरीक्षण पर आये थे।

Advertisement

शताब्दी अस्पताल के फेज दो का निरीक्षण करते हुए वेंटिलेटर की कमी पर चर्चा हुई तो मैन पावर की कमी को बताया गया। कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट व आरआईसीयू यूनिट के विशेषज्ञ व प्रमुख डा. वेद प्रकाश ने 40 वेंटिलेटर तो होने की बात बतायी, लेकिन उसके संचालन के लिए रेजीडेंट डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अन्य मैन पावर की कमी को बताया। इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के तत्काल गंभीरता से विचार करते हुए मैन पावर को दिये जान के प्रस्ताव देने के निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मैन पावर के लिए एजेंसियो की भी मदद ली जा सकती है।

केजीएमयू ने प्रस्ताव को भेजा गया था। जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसे अनुमोदन प्रदान कर दिया। पल्मोनरी एंड क्रिटकल केयर मेडिसिन विभाग में 40 वेंटिलेटर लिए छह डाक्टर पद, 24 रेजीडेंट डाक्टर के अन्य गैर शैक्षिक पद को हरी झंडी दे दी है। यहीं नही एनेस्थिसिया विभाग के आईसीयू क्रिटकल केयर यूनिट के लिए भी वेंटिलेटर यूनिट के लिए 147 पदों पर भर्ती करने के लिए कहा है। डा. वेद प्रकाश ने बताया कि वेंटिलेटर यूनिट शुरू होने पर गंभीर मरीजों के इलाज आसान हो जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअगर समय से इलाज मिलता तो नही मरती बेटी
Next articleब्रेन हेमरेज के मरीजों की भर्ती टेढ़ी खीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here