लखनऊ। लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा स्वास्थ्य विभाग के लिए चयन की गयी स्टाफ नर्सों ने तैनाती की मांग को लेकर आज स्वास्थ्य महानिदेशालय के गेट को जाम करके प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन करने से महानिदेशालय से आने जाने को लेकर दिक्कतेह होने लगी। यहां पर प्रदर्शन करते हुए नर्सो ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने के साथ ही महानिदेशक को भी ज्ञापन दिया है। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने समझा बुझा कर शांत किया। उनका कहना है कि अगर जल्द ही उन्हें तैनाती नही दी गयी तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।
स्वास्थ्य महानिदेशालय पर प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी नर्सो ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति के लिए लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कराई थी, जिसमें मेडिकल कॉलेजों में 558 और अस्पतालों में 1650 पदों पर नियुक्ति हुई थी। इसमें प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चयनित लगभग सभी नर्सों को सितंबर में ही तैनाती दे दी गई, लेकिन अस्पतालों में तैनाती नहीं की जा रही है। महानिदेशालय ने तैनाती की कार्रवाई रोक दी गई है। प्रदर्शनकारी नर्सो ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी लगातार तैनाती को लगातार टाल रहे हैं।
वह सभी कारणों को नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार देर से तैनाती होने पर नर्सो का नुकसान होगा। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत तैनाती के बाद प्रमोशन के समय होगी। उनका क हना है कि बताया कि लगातार चयनित नर्सो में नाराजगी बढ़ती रही है। आज सभी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर समस्या का निदान करने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि अभी शांति पूर्वक आंदोलन किया जा रहा है। इसके बाद उग्र आंदोलन शुरू होगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.