देश के युवाओं के लिए नया मंत्र है ‘पांच मिनट और’

0
824

लखनऊ – खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (केआईएसजी) के 2018 में लाए गए पहले संस्करण के संदेश ‘खेलो कूदोगे बनोगे लाजबाव’ हर दिन देश के बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह एक पुरानी मान्यता तोड़ने का प्रयास है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रमुख प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स और खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने ‘5 मिनट और’ के नाम से एक नए अभियान की शुरुआत की है जो बच्चों को ‘पांच मिनट और ज्यादा खेलने के लिए’ प्रेरित करेगा।

Advertisement

यह पांच मिनट ज्यादा खेलने का अभियान संकेतिक है जिसका मकसद हर बच्चे को थोड़ा और ज्यादा खेलने के लिए प्रेरित करना है ताकि हर दिन खेलने के समय में एक अरब मिनट का इजाफा हो सके। मिनटों में इजाफा करने के पीछे मकसद देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने वाले खिलाड़ी तैयार करना है।

इस कैंपेन के प्रचार प्रसार के लिए एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक मां और बच्चों को ‘पांच मिनट और’ संदेश का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में कहा गया है, ‘हम आज और खेलेंगे तो कल और जीतेंगे।’

इस कैंपेन में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें लीजेंड्स से लेकर युवा चैम्पियन तक शामिल हैं। इनमें मनु भाकरे, जैरेमी लालरिंगुआ, मनिका बत्रा, सौरभ चौधरी, लक्ष्य सेन, ईशा सिंह, तबाबी देवी, श्रीहरी नटराज और चैम्पियन मैरी कॉम, सुशील कुमार जैसे दिग्गज शामिल हैं।

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण की अपार सफलता को देखते हुए, केआईवायजी में कुल 10,000 लोग हिस्सा लेंगे जिनमें से 6000 एथलीट, 1,800 तकनीकी अधिकारी, 750 स्वंयसेवक, और 1000 अन्य लोग शामिल हैं। यह सभी 29 राज्यों और सात यूनियन टैरीटरी से आएंगे।

इसका मकसद देश में खेल के प्रति फ्रेमवर्क तैयार कर भारत में जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर-17 और अंडर-21 वर्ग में कुल 18 खेल खेले जाएंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतो इसलिए नहीं करते दंबग स्टार सलमान किसिंग सीन
Next articleआयुष्मान योजना के तहत उ.प्र. में 6 करोड़ लोगों को मिल रही निशुल्क चिकित्सा : मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here