अंतरा और छाया करेंगे परिवार नियोजन का सपना साकार

0
2016

लखनऊ । राजधानी के सभी आठ बाल महिला चिकित्सालय  में *अंतरा दिवस* मनाया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन गर्भनिरोधक साधन अंतरा इंजेक्शन तथा साप्ताहिक गोली छाया को आज लॉन्च किया गया। बाल महिला चिकित्सालय सिल्वर जुबली में डॉ वीरेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक, परिवार कल्याण ,ने अंतरा इंजेक्शन तथा साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया को  लांच किया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नोडल अधिकारी परिवार कल्याण डॉ एके दीक्षित ने बताया की अंतरा इंजेक्शन 3 महीने तक गर्भ निरोधक का कार्य करता है ।उन्होंने कहा कि अंतरा शुरू करने से पहले डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है।

Advertisement

इंजेक्शन लगाने  वाले स्थान पर मालिश न करें तथा सिकाई न करें ।यदि बच्चा चाहते हैं तो अंतरा इंजेक्शन बंद करने के बाद गर्भधारण करने में 7 से 10 महीने का समय लगता है। इस इंजेक्शन का प्रयोग नवविवाहित दंपति,( प्रसव के 6 सप्ताह बाद) स्तनपान कराने वाली महिला तथा जो महिलाएं दो बच्चों में अंतर चाहती हैं ,वह इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आज ही गर्भनिरोधक साधन के रूप में एक नई गोली छाया को भी लॉन्च किया गया जो साप्ताहिक गोली है। इस अवसर पर अमरदीप सिंह कोहली ने बताया कि महिलाओं के परामर्श के लिए केयर लाइन नंबर पर प्रातः 8:00 बजे से रात 9:30 बजे तक फोन करके इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा सकती है।

इसका नंबर 1800 103 3044 है ।इस अवसर पर सिल्वर जुबली बाल महिला चिकित्सालय में अधीक्षक डॉ शिखा रावत,अमरदीप सिंह कोहली ,विष्णु तिवारी तथा क्षमा शील भी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि समस्त आशाओं को अंतरा इंजेक्शन तथा साप्ताहिक गोली छाया का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश दिए गए हैं ।परिवार कल्याण के यह दोनों नवीन साधन निशुल्क उपलब्ध होंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमेकअप कराने से पहले पार्लर कैसा यह जरूर जाने
Next articleएचआईवी से संक्रमित हुई महिला ने दिया बच्ची को जन्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here