स्वाइन फ्लू से प्रदेश में दूसरी मौत

0
705

न्यूज। स्वाइन फ्लू से प्रदेश में आज दूसरी मौत हो गयी। रायबरेली के बाद रामपुर जिले में मिलक तहसील की उपरजिस्ट्रार की शुक्रवार को स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी। इससे पहले रायबरेली के मरीज की लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर यूनिट के प्रभारी के प्रभारी डॉक्टर ललित सिंह ने यहां बताया कि मिलक तहसील में उपरजिस्ट्रार डॉ. डिम्पल शर्मा को स्वाइन फ्लू होने के बाद बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। करीब 12 दिन तक इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो गयी। वह बरेली कालेज की चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर वंदना शर्मा की छोटी बहन थीं।

Advertisement

वंदना के मुताबिक डिम्पल कुछ महीने पहले ही बदायूं के बिसौली से स्थानांतरित होकर रामपुर गयी थी। बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय शुक्ला ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज से डिम्पल की मौत सम्बन्धी रिपोर्ट मांगी गयी है। रिपोर्ट मिलने के बाद अन्य पहलुओं को जांचा जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेआईवाईजी-2019 (हॉकी) : लड़कियों के यू-21 वर्ग के फाइनल में भिड़ेंगे हरियाणा, झारखंड
Next articleफैजुल्लागंज में फिर संक्रमण फैला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here