लखनऊ। वेतन विसंगति सहित अन्य पांच सूत्री मांग को लेकर गोमती नगर स्थित डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संविदा कर्मियों ने बुधवार को निदेशक का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी कि यदि 10 फरवरी तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गयी तो वह भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। मांगों पर कोई विचार न होने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने बुधवार सुबह अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर संस्थान के निदेशक प्रो. दीपक मालवीय का घेराव किया।
संघ के महामंत्री संच्चिदानंद मिश्र ने बताया कि कर्मचारियों ने प्रो. मालवीय को इस बात से अवगत कराया कि बीते अक्टूबर माह में जो पांच सूत्री पत्र शासन में भेजा गया था, उस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा गठित वेतन समिति जोकि केजीएमयू, लोहिया व पीजीआई के संविदा कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए बनाई गई थी उसके बाद भी समिति द्वारा कोई उचित निर्णय नहीं आया। कर्मचारियों का कहना है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कर्मचरी अपनी मांगों को लेकर काफी उग्र हैं।
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने निदेशक से कहा कि अगर जल्द ही कर्मचारियों के हित में कोई निर्णय नहीं आता है तो कर्मचरी क्रमिक अनशन के साथ ही भूख हड़ताल भी कर सकते हैं। प्रदर्शन के दौरान निदेशक प्रो. मालवीय ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वे गर्वनिंग बाडी से बात करके एनएचएम के समान वेतन कराने की वार्ता करेंगे। कर्मचारियों ने निदेशक को 10 फरवरी तक अपनी मांगों को माने जाने का अल्टीमेटम दिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.