लखनऊ – किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में ऋषिकेश एवं अहमदाबाद सीवानंद आश्रम के स्वामी अध्यात्मानंद महाराज ने यू आर साल्यूशन टू योर प्राबलम्ब के विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। ब्रााउन हाल में आयोजित व्याख्यानमाला में स्वामी अध्यात्मानंद महाराज ने कहा कि मनुष्य की समस्या का समाधान उसके ही भीतर स्वयं निहित है। उन्होंने कहा कि उसे अपनी इन समस्याओं के समाधान के लिए किसी बाहरी सहायता की आवश्यकता नहीं है।
स्वामी अध्यात्मानंद महाराज ने यह भी बताया कि यदि मनुष्य अपने अह्म को समाप्त करके मृदभाषी बने तो वह शान्ति की प्राप्ति कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से शाकाहार अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि यही मनुष्य का प्राकृतिक भोजन है। उन्होंने कहा कि जंक फूड एवं मांसाहार मनुष्य के स्वास्थ्य एवं उसके विचार को दूषित करता है अतः इसका त्याग ही उचित है।
इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट, ट्रॉमा सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी, प्रो. ए के सक्सेना समेत अन्य संकाय सदस्य एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.