न्यूज। मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम फुटओवर ब्रिज गिर जाने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में 36 अन्य घायल हो गये। इस कारण कई घंटे तक वहां पर अफरा-तफरी मची रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई फुट ओवरब्रिज हादसे दुख जताया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीएसटी के प्लेटफार्म नंबर एक उत्तर को बी टी लेन से जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 34 लोग घायल हुए हैं।
घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी गयी है।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अपूर्व प्रभु (35) , रंजना ताम्बे (40) और जाहिद शिराज खान (32) के रूप में की गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई फुट ओवरब्रिज हादसे दुख जताया। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ”मुंबई में फुट ओवरब्रिज दुर्घटना में लोगों की मौत की खबर सुनकर गहरी पीड़ा हुई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। महाराष्ट्र सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।””
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.