इसके लिए भी खतरा है पाकिस्तान व अफगानिस्तान

0
709

लखनऊ। राजधानी में पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन परिवार कल्याण के कार्यवाहक महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ सी के कपूर ने किया। वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में कहा कि भारत को अथक प्रयासों के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त देश का दर्जा प्राप्त हुआ है और हमें लगातार जागरूकता के साथ यह प्रयास करना है कि पोलियो हमारे देश में दोबारा से ना आने पाए।

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भारत के पोलियो मुक्त घोषित हो जाने के बाद भी पोलियो संक्रमित देशों विशेष रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पोलियो के पुनः संक्रमण प्रारंभ होने का हमारे देश में भी खतरा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में भी पाकिस्तान में 6 केस तथा अफगानिस्तान में 3 केस निकल चुके हैं। इसलिए हमें विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर महानिदेशक परिवार कल्याण डा. सी के कपूर, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए पी चतुर्वेदी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने कुछ बच्चों को पोलियो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह ने बताया कि दिनांक 7अप्रैल 2019 के पल्स पोलियो अभियान हेतु कुल 769730 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इनके लिए 2783 पोलियो बूथ बनाए गए हैं, जबकि सोमवार से शुक्रवार तक छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एपी चतुर्वेदी, वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीरज जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लिली सिंह समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल, एन पी एस पी के एस .आर .सी. डा. पुनीत मिश्रा,डा सुरभि त्रिपाठी , यूनिसेफ से डा.संदीप शाही, डा. सौरभ अग्रवाल ,यूएनडीपी से डा नीरज नागर भी उपस्थित थे

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदेशी तरीके से आहार में एंटी आक्सीडेंट की बढ़ाये मात्रा
Next articleविश्व में सबसे बड़ा स्वास्थ कार्यक्रम चलाने वाला भारत देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here