न्यूज। देश की राजधानी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 93 वर्षीय महिला की सफल सर्जरी कर उनका गर्भाशय निकाल दिया गया है। डाक्टरों के अनुसार यह उम्र के अनुसार काफी जटिल थी। अस्पताल के अनुसार वयोवृद्ध महिला पूरी तरह स्वस्थ हैं। नारायण विहार स्थित एपेक्स अस्पताल में इसी सप्ताह 93 वर्षीय तृप्ति देवी का वैजाइनल हिस्टिरेक्टोमी ऑपरेशन किया गया। अस्पताल द्वारा जारी बयान के अनुसार वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उमा वर्मा ने सर्जरी की है।
इसमें बताया गया है कि वृद्ध महिला को मूत्र पर नियंत्रण नहीं रख पाने की समस्या थी आैर उनकी जांच में पता चला कि वह पिछले करीब 40-50 साल से प्रोसिडेंशिया प्रोलैप्स ऑफ यूट्रस से ग्रस्त थीं।
अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा .अरविंद गुप्ता के अनुसार रोगी की उम्र को देखते हुए यह सर्जरी बहुत कठिन थी, इस लिए हर पहलू पर ध्यान दिया कि कही कोई दिक्कत न हो, लेकिन अब महिला स्वस्थ है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.