लखनऊ। तेज धूप में गंभीर मरीज की किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी अस्पताल फेज टू से ट्रामा सेंटर आने के बाद तबियत बिगड़ गयी। उसके बाद तीमारदारों ने जब एक्सरे जल्दी करने की फरियाद की, तो उन्हें नम्बर आने का इंतजार करने के लिए कहा गया। इस पर तीमारदारों ने जम कर हंगामा कर किया। कुछ दिन पहले ही केजीएमयू के ट्रामा सेंटर से शताब्दी अस्पताल फेज टू में आईसीयू शुरू किया गया है। वर्चस्व की जंग में बिना पूरी तैयारी के यहां पर आईसीयू शुरू करने के बाद मरीजों को भर्ती करके इलाज भी शुरू कर दिया गया। शताब्दी अस्पताल में दरअसल नये आईसीयू में 14 वेंटिलेटर के अलावा एचडीयू यूनिट भी है।
यहां के वार्ड को जोड़ा जाए तो लगभग 60 बिस्तर हो जाते है। पल्मोनरी क्रिटकल में ज्यादा लंग या श्वसन तंत्र के मरीज भी इलाज कराने के लिए अाते है। इसके बाद भी यहां पर एक्सरे मशीन दो दिन से खराब चल रही है। गंभीर मरीजों का एक्सरें नही हो पा रहा है। ऐसे में मरीजों को एक्सरे कराने के लिए स्ट्रेचर से ट्रामा सेंटर एक्सरें कराने के लिए भेजा जा रहा है। ऐसे में तेज धूप में आैर आने जाने में संक्रमण की आशंका तो बनी ही रहती है, फिर लाइन में वेंटिग करना पड़ता है। आज भी एक दो मरीज तेज में ट्रामा सेंटर पहुंचते- पहुंचते बेहाल हो गये। उनके तीमारदारों ने एक्सरें में अनुरोध किया कि जल्दी एक्सरे कर दिया, लेकिन अन्य मरीजों की दुहाई देकर इंतजार करने के लिए काफी देर बाद एक्सरे न होने पर तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका तर्क था कि एक्सरे करा कर फिर शताब्दी अस्पताल जाना होगा। ऐसे में स्ट्रेचर पर आने जाने से मरीज की तबियत खराब हो रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.