लखनऊ। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की स्वास्थ में सुधार न होने पर परिजनों ने पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इससे पहले वह गोमती नगर के निजी अस्पताल में भर्ती थे। पीजीआई के एमआईसीयू में भर्ती कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का उपचार कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने शुरू कर दिया है। यहां जांच के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मंत्री की हालत नाजुक बतायी है। हार्ट अटैक पड़ने के बाद वह शॉक में चले गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को दिल का दौरा पड़ गया था। रवींद्र चौबे को गंभीर हालत में शनिवार की सुबह गोमती नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है की उन्हें हार्ट अटैक के साथ जांच में पाया गया है कि किडनी, लिवर आदि भी ठीक से काम नहीं कर रही है। बताया जाता है कि सांस लेने में उन्हें तकलीफ हो रही है। पीजीआई के सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल बताते हैं कि कृषि मंत्री की हालत गंभीर है। उन्हें एमआईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीजीआई के डॉक्टरों से लगातार संपर्क में हैं। वह बराबर उनके बारे में जानकारी ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी कृषि मंत्री के साथ मौजूद हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.