बिहार की महिला के 11.50 किलों का ट्यूमर निकाला

0
837

लखनऊ। संजयगांधी पीजीआई के डॉक्टरों ने सर्जरी कर पचास वर्षीय महिला के अण्डाशय में साढ़े ग्यारह किलो के ट्यूमर को बाहर निकालकर उसे नया जीवन दिया। बिहार से यह महिला पीजीआई के जनरल हास्पिटल की डॉ. अंजू रानी के पास पेट में सूजन और भारी पन लेकर पहुंची थी। उसने कई अस्पतालों में दिखाया था, लेकिन कहीं भी इलाज सफल नही हो सका था।

Advertisement

जनरल हास्पिटल की डॉ. अंजू रानी बताती हैं कि महिला ने बिहार में स्थानीय अस्पतालों में काफी इलाज किया। फायदा न होने पर किसी की सलाह पर वह पीजीआई पहुंची। उन्होंने जांच में देखा कि महिला के अण्डाशय में काफी बड़ा ट्यूमर है। उन्होंने बताया कि ट्यूमर इतना बड़ा था कि महिला के फेफड़े में दबाव पड़ रहा था, जिसकी वजह से महिला को तकलीफ थी। बुधवार को छह डॉक्टरों की टीम ने आपरेशन कर महिला का ट्यूमर बाहर निकाला। अब महिला स्वस्थ्य है। वह पोस्ट ऑप आईसीयू में भर्ती है।

जांच में पता चला कि महिला के 11:50 किलो का ट्यूमर है। महिला के दो बच्चे ऑपरेशन से हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुराने ऑपरेशन वाले हिस्से को खोला गया। उससे ट्यूमर को बाहर निकाला गया। उसके बाद बच्चेदानी और अण्डाशय को बाहर निकाल दिया गया। ट्यूमर में कैंसर की कोशिकाएं नहीं मिली हैं। डॉ. अंजू रानी के नेतृत्व में महिला का ऑपरेशन किया गया। टीम में डॉ. दीपा कपूर, डॉ. शालिनी अग्रवाल व डॉ. प्रियंका सिंह के अलावा एनस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. आरती अग्रवाल और डॉ. आकांक्षा थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसीसीएम यूनिट 4 भागों में बटेंगा, मिलेगा सभी को जटिल इलाज
Next articleसेंट्रल ड्रग टीम ने लिए अस्पतालों से दवा के नमूने, जांच पड़ताल की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here