न्यूज। सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ फेसबुक’ पर दोस्ती के बाद उपजे एक तरफा प्रेम में असफल रहने पर एक प्रेमी ने आज कथित रूप से चाकू से अपना गला काट लिया। हरियाणा के रहने वाले इस 32 वर्षीय युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हांलांकि, अब उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है ।
बड़कोट पुलिस थाना के अनुसार ”कुछ समय पहले युवक की बड़कोट के दसगी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई । युवक को उससे एकतरफा प्यार हो गया आैर वह उससे मिलने के लिये बडकोट आ पहुंचा । युवती ने हांलांकि, युवक से मिलने से मना कर दिया । लेकिन वह बार-बार उससे मिलने की जिद करता रहा।” युवती ने इस सिलसिले में बड़कोट थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद उसके खिलाफ युवती को परेशान करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
सुबह पुलिस को सड़क पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला जिसने चाकू से अपना गला रेता हुआ था । पुलिस ने उसे बड़कोट अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून भेज दिया गया है ।
पूछताछ में उसने अपना नाम हरियाणा निवासी अनिल शर्मा बताया । पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की हालत अब खतरे से बाहर है आैर आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.