यहां ‘बाबा जी बर्गर वाले”, ‘चाचा मैगी वाला” भी चुनावी जंग में

0
754

न्यूज। चुनावी जंग में अक्सर कुछ लुभावने नाम भी शामिल होते है। ऐसे में पंजाब में इस बार मशहूर ‘बाबा जी बर्गर वाले” आैर ‘चाचा मैगी वाला” भी चुनावी जंग में उतरे हैं। ये दोनों 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 278 उम्मीदवारों में शामिल हैं।

Advertisement

‘बाबा जी बर्गर वाले” के नाम की मशहूर दुकान चला रहे 30 वर्षीय रविंदर पाल सिंह लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मशहूर ‘चाचा मैगी वाला” के मालिक जसबीर सिंह (55) पटियाला संसदीय सीट से मुकाबले में हैं।
दोनों निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं।

लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन मार्केट में बर्गर की दुकान चलाने वाले रविंदर पाल सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”मैंने आैद्योगिक अपशिष्ट आैर रसायनों के ‘बुद्ध नाला” में गिरने के कारण बढते कैंसर मामलों के गंभीर मुद्दे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये चुनाव लड़ने का फैसला किया है।”” लुधियाना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने रवनीत सिंह बिट्टू जबकि शिरोमणि अकाली दल ने महेशिंदर सिंह ग्रेवाल को उम्मीदवार बनाया है। लोक इंसाफ पार्टी ने सिमरजीत सिंह बैंस आैर आम आदमी पार्टी ने तेजपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

पटियाला बस स्टैंड के समीप लोकप्रिय मैगी नूडल्स को मसालेदार आैर लजीज बनाकर बेचने के लिए मशहूर हुए जसबीर ने कहा, ”मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहता हूं जो आपको हर विभाग में मिलेगा।””
जसबीर ने इससे पहले पटियाला ग्रामीण सीट से 2017 में पंजाब विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह हार गए।
पटियाला संसदीय सीट से कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर जबकि अकाली दल ने सुरजीत सिंह राखड़ा को उतारा है।
आप ने नीना मित्तल आैर नवां पंजाब पार्टी ने धरमवीर गांधी को उम्मीदवार बनाया है।

 

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअस्थमा के प्रति लोगों को किया जागरूक
Next articleचाची के विरुद्ध सुल्तानपुर में करेंगी रोड शो करेंगी प्रियंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here