लखनऊ। कानपुर रोड स्थित राजकीय अस्पताल लोकबन्धु में बुधवार सुबह डेढ़ माह के बच्ची की टीकाकरण के बाद हालत गम्भीर हो गई, जिससे बच्चें की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे, लेकिन बिना कोई कार्यवाही के बच्ची के शव लेकर घर चले गए।
सरोजनीनगर कमलापुर माटी गांव निवासी सपना यादव अपनी डेढ़ माह की पुत्री प्रिंसी को टीकाकरण कराने बुधवार सुबह राजनारायण लोकबन्धु अस्पताल लेकर गई थी टीकाकरण के बाद बच्ची को लेकर वापस घर चली गई।घर पहुंचते ही मासुम की हालत बिगड़ने लगी घबराये परिजनों ने मासुम को वापस अस्पताल ले गई। अस्पताल में डाक्टरों ने मासुम को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल परिसर में ही हंगामा करने लगे। वहीं अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी लेकिन परिजनों ने बिना कोई कार्यवाही किए मासुम के शव को लेकर वापस चले गए।
लोकबन्धु अस्पताल मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुरेश चौहान ने मामले की जानकारी मांगे जाने पर बताया कि बच्चे की मौत का कारण टीकाकरण के बाद मॉ द्वारा दुध पिलाये जाने पर हो सकता है इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने ही पुलिस को सूचना दी थी और मासुम का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई तो मृतक के परिजनों ने बिना कोई कार्यवाही किए मासुम का शव लेकर चले गए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.