केजीएमयू : गेट न खोलने पर कर्मचारियों व गार्डो में मारपीट, तोड़ -फोड़

0
1096

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति आवास की तरफ गेट खुलवाने को लेकर रविवार दोपहर में कर्मचारी-गार्डो के बीच जमकर मारपीट हुई। कुलपति आवास परिसर में दोनों पक्ष एक दूसरे को दौड़ा -दौड़ा कर जमकर लात-घूसे चला रहे थे। आक्रोशित कर्मचारियों ने कुलपति आवास का गेट समेत कई गमले तोड़ डाले। करीब चालीस मिनट तक चली मारपीट में गार्ड-कर्मचारी घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भाग रहे एक कर्मचारी को दबोचकर मेडिकल चौकी उठा ले गई। उधर गार्डो ने कर्मचारी की बाइक जब्त कर ली है। केजीएमयू प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कर्मचारी कुलपति आवास का गेट जबरन खुलवा रहे थे। इस बात को लेकर कर्मचारियों की गार्ड से मारपीट हो गयी।

Advertisement

बताते चले कि केजीएमयू कुलपति आवास के गेट नंबर सिर्फ कुलपति व फैकल्टी डॉक्टरों के आने जाने के लिए खोला जाता है। इस गेट से सामान्य लोगों के आवागमन पर रोक है। आज दोपहर करीब एक बजे ड¬ूटी के बाद दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाइक लेकर कुलपति आवास के सामने गेट की तरफ से बुद्धा छात्रावास के लिए निकलना चाह रहे थे। बताते है कि दोनों कर्मचारी गेट पर पहुंचे हार्न पर हार्न बजाकर गार्ड से गेट खोलने के लिए कहने लगे। गेट पर तैनात गार्ड फिरासत व रिजवान ने उनके अनुमति न बता कर गेट न खोलने की बात कही। इतना सुनना था सुनकर दोनों कर्मचारी भड़क उठे। गार्डो से बहस होने बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी।

इसी बीच कर्मचारियों ने कॉल करके अपने कई साथियों को बुला लिया। आरोप है कर्मचारियों ने गार्डो को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। मारपीट में दोनों तरफ के लोग घायल भी हो गए। घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने गेट नंबर तीन को लॉक तोड़ने के साथ ही वहां रखे गमले, गार्डो की कुर्सियां भी तोड़ डाली। गार्डो ने इसकी सूचना पुलिस चौकी को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक कर्मचारी अमित को दौड़ा कर पकड़ लिया। वहीं केजीएमयू प्रशासन को कुलपति आवास गेट नंबर तीन पर मारपीट व तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही कई जिम्मेदार अधिकारी भी वहां पहुंच गए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू: सर्वर ठप होने से इमरजेंसी में तीमारदारों ने मचाया बवाल
Next articleपत्रकारिता का उद्देश्य लोकमंगल : कृपा शंकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here