न्यूज। विश्व के प्रसिद्ध खिलाड़ियों की सूची में शामिल इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली के सोशल मीडिया पर दस करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। सोशल मीडिया पर 10 करोड़ फॉलोअर्स पाने वाले विराट दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।
विराट के इंस्टाग्राम पर 3.6 करोड़, ट््िवटर पर 2.95 करोड़ तथा फेसबुक पर 3.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं। विराट ने हाल ही के वर्षों में भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू के संदर्भ में काफी पोस्ट डाले हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी और अभिनेाी अनुष्का शर्मा के साथ भी बेहतरीन फोटो डाले है जिसके चलते उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं।
वर्ष 2018 में करवा चौथ के अवसर पर विराट ने अनुष्का के उसके साथ जो फोटो ट््वीट की थी उसे दो लाख 15 हजार लोगों ने पसंद किया था और गिनती अभी भी जारी है। उनका यह ट््वीट वर्ष का सबसे ज्यादा पसंद किए जाना वाले ट््वीट बना था। विराट हालांकि सोशल मीडिया पर ज्यादा लोगों को फॉलो नहीं करते। वह इंस्ट्राग्राम पर 93 लोगों को फॉलो करते है तथा ट््िवटर पर वह सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन और प्रंधानमंाी नरेंद्र मोदी समेत 52 लोगों को फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर हालांकि सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले खिलाड़ी पुर्तगाल और जुवेंटस क्लब से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उनके 16 करोड़ 70 लाख फॉलोवर्स हैं। बताते चले कि विराट 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्वकप में भारत की अगुवाई कर रहे हैं। विश्वकप को जीतने के लिए टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.