लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीनता से अॉनलाइन व्यवस्था बदहाल हो गयी हंै। दो दिन के अवकाश के बाद जब सोमवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ी, तो पता चला कि पर्चा काउंटर पर नो कनेक्टिंग लिख कर टांग दिया गया। करीब एक घंटा तक लम्बी लाइनों में लगे मरीजों व तीमारदारों के सब्रा का बांध टूटा तो हंगामा मच गया। बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए मैनुअल काम करने के निर्देश दे दिया गया। केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर का दावा है कि कुछ देर के लिए आनलाइन में दिक्कत आयी, लेकिन कुछ देर में सब कुछ ठीक हो गया।
केजीएमयू में शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से सोमवार को बड़ी संख्या में मरीज विभिन्न विभागों की ओपीडी पहुंचे। सोमवार को मरीजों की उमड़ी भीड़ लम्बी लाइनों में बदली ही थी कि करीब 9.20 बजे आनलाइन व्यवस्था ठप हो गई। इस दौरान जब ऑनलाइन व्यवस्था ठीक न हो पायी, तो न्यू ओपीडी के अलावा लारी कार्डियोलॉजी विभाग, सीटीवीएस विभाग, गठिया रोग विभाग, आर्थोपेडिक्स विभाग में लगे काउंटरों पर लिख कर टांग दिया कि नो कनेक्टिंग। काफी कोशिशों के बाद भी व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
दूसरी तरफ पर्चा बनवाने व पैथालॉजी में मरीजों की लंबी लाइन लग गई। यह देख आईटी सेल विभाग ने मैनुअल पर्चा बनाने का संदेश जारी किया। इसके बाद सभी पर्चे मैनुअल बनने शुरू हुई। हालांकि दोपहर बारह बजे के आस-पास दोबारा सभी सिस्टम को चालू कर किया गया। तब जाकर कनेक्शन मिला और आनलाइन व्यवस्था पटरी पर लौटी। इस दौरान ओपीडी में मरीजों को जांच रिपोर्ट व भर्ती कराने के कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.