वर्ल्ड टीम के कैप्टन के बीच विराट का ‘किंग स्टाइल’ हिट

0
690

न्यूज। विश्वकप 2019 के शुरू होने से एक सप्ताह पहले आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी क्रिकेट टीमों के कप्तानों का फोटोशूट जारी किया गया है, लेकिन इसमें जिस कैप्टन ने अपने अंदाज से सारी लाइम लाइट बटोर ली, वहे भारतीय कप्तान विराट कोहली रहे।

Advertisement

भारतीय टीम के स्टाइलिश कप्तान विराट का फोटोशूट में बैठने का अंदाज सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को भी खूब पसंद आ रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप की शुरूआत से पूर्व लंदन में परंपरागत तौर पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था, जहां टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों के कप्तानों का एक साथ फोटोशूट किया गया।

फोटोशूट में विराट का बैठने का अंदाज बाकी खिलाड़यिों से न सिर्फ अलग दिख रहा है बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान के साथ दुनिया की दूसरे नंबर की वनडे टीम का नेतृत्व करने का आत्मविश्वास भी दिखाई दे रहा है। विराट का यह अंदाज सोशल मीडिया पर प्रशसंको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी की गयी फोटो में विराट आत्मविश्वास से भरे हुए दिख रहे हैं। फोटो में उनके साथ टूर्नामेंट में भाग ले रही अन्य 9 टीमों के कप्तान भी शामिल हैं लेकिन विराट के बैठने का अंदाज सभी को भा रहा हैं। भारत विश्वकप में अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयूपी चुनावी मंच पर हिट रहे यह बालीवुड सितारे
Next articleकेजीएमयू : यह गलत या वह, कार्रवाई होगी कार्यपरिषद में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here