लखनऊ। डाक्टरों के प्रेम और स्नेहपूर्वक बात करने से मरीज की बीमारी जल्दी ठीक होती है। बेशक दवायें काम करती हैं लेकिन इलाज करने वाले डॉक्टर का मरीज के प्रति अच्छा व्यवहार उस पर सकारात्क प्रभाव डालता है। यह बातें शुक्रवार को राज्यपाल राम नाईक ने पीजीआई में आयोजित तीन दिवसीय 7 वीं इण्डो जापान क्रॉनिक टोटल क्लूजन क्लब (सीटीओ) कांफ्रेंस के उदघाटन पर कहीं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत में विज्ञान की प्रगित से इलाज बहुत आसान हुआ है।
श्री नाईक ने कहा कि पुराने जवाने में वैद्य तो इलाज करते थे, लेकिन वो इलाज की विद्या किसी को नही बताते थे। पर आज के दौर में डॉक्टर इलाज की नवीन विद्यायें डॉक्टरों को सिखा रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी और खानपान की वजह से लोगों में दिल की बीमारी बढ़ रही है। डॉक्टरों को चाहिये कि वह मरीजों के इसके प्रति जागरूक करें। कांफ्रेंस में पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर, पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. पीके गोयल, त्रिवेंद्रम के कार्डियोलॉजिस्ट एन प्राथप कुमार, हैदराबाद के डॉ. वी सूर्य प्रकाश राव, मुम्बई के एवी गनेश कुमार मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.