लखनऊ। बाराबंकी शराब कांड में राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती चल रहे मरीजों में एक मरीज की मौत बीती रात हो गयी। सेंटर में अब कुल बारह मरीज भर्ती है, जिनमें आठ मरीज क्रिटकल केयर यूनिट में ही भर्ती चल रहे है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बाराबंकी शराब कांड में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में सबसे ज्यादा मरीज 42 भर्ती कराये गये थे, जिनमें पहले दिन ही तीन मरीजों की मौत हो गयी, जबकि बारह मरीज क्रिटकल केयर यूनिट पर चले गये थे। यहां से मरीजों को डायलिसिस के लिए बलरामपुर अस्पताल भी भेजा गया, जिनमें तीन मरीज वापस केजीएमयू आ गये है। दूसरी ओर लोहिया अस्पताल में भी बाराबंकी से घटना वाले दिन रात में भर्ती कराये गये, जिनमें तीन मरीजों की इलाज के दौरान ही मौत हो गयी।
केजीएमयू में बीतीरात गंभीर चल रहे रजनीश मरीज की मौत हो गयी। अब यहां पर क्रिटकल केयर यूनिट में आठ मरीज बचे है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा चार मरीज आैर है, जिनका इलाज चल रहा है। ट्रामा सेंटर प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी के अनुसार अब कुल बारह मरीज भर्ती है। जिनका इलाज किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.