लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिम्ब सेंटर में तकनीकी खराबी आने से चार घंटा बिजली गुल रही। जनरेटर भी लोड ज्यादा होने के कारण कुछ देर ही चल सके। बिजली न होने से लगभग नौ आपरेशन नहीं हो सके। वार्डो में बिजली न आने से मरीज गर्मी से परेशान हो गये। लिम्ब सेंटर में अाज सुबह से बिजली की आना जाना लगा हुआ था। सुबह नौ बजे के आस-पास एक फेस गुल हो गया आैर थोड़ी देर बाद दूसरा फेस भी बैठ गया। सेंटर में लगे जनरेटर से पावर बैक अप दिया जाने लगा, लेकिन जनरेटर आपरेशन थियेटर के उपकरणों को पावरबैक अप नहीं दे पाये। बताया जाता है कि इसके कारण आर्थोपैडिक के माइनर व मेजर लगभग नौ आपरेशन टल गये। आपरेशन टलने से पहले करीब देर तक भूखा प्यास रखा गया कि बिजली आने के बाद आपरेशन कर दिया जाएगा।
परन्तु दो घंटे से ज्यादा बिजली न आने पर आपरेशन करने से मना कर दिया गया। मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि कल ईद होने के कारण आपरेशन कई दिनों तक टल गया है। इसी प्रकार वार्डो में भी बिजली न आने के कारण मरीज परेशान हो गये। खास कर आर्थोपैडिक वार्ड में प्लास्टर, पट्टी बांधे मरीज गर्मी के कारण बेहाल हो गये। तीमारदार पेपर, पंखा से उन्हें हवा देकर गर्मी से राहत पहुंचाने की कोशिश करते रहे। काफी देर बाद लिम्ब सेंटर के बिजली विभाग को पता चला कि बिजली उनके ही बिल्डिंग में तकनीक खराबी के कारण नहीं आ रही है। इसके बाद ही ठीक करने का काम जोर शोर से चलाया गया। इसी प्रकार लिफ्ट भी नहीं चलने के कारण मरीज को ऊपर चौथे तल ले जाने में तीमारदार बेहाल हो गये। सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल गुप्ता ने बताया कि बिजली का आना जाना जारी था। लोकल दिक्कत थी जिसे ठीक कर लिया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.