डायलिसिस कराने गये सिपाही की मौत, हंगामा

0
1134

लखनऊ। इंदिरा नगर के स्वर्ण जयंती पार्क के समीप स्थित निजी अस्पताल में विकास नगर थाने में तैनात सिपाही शिव कुमार की मौत पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने डाक्टरों पर सही से इलाज व समय पर जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। सिपाही की मौत की जानकारी मिलते ही आस-पास के थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व डाक्टरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
विकास नगर थाने में तैनात शिव कुमार के परिजनों का कहना है कि वह कल मोटरसाइकिल चलाकर डायलिसिस कराने के लिए इंदिरा नगर के निजी अस्पताल में डायलिसिस कराने के लिए आया था।

Advertisement

शिव कुमार के भाई ने बताया कि वह बीकापुर में रहते है आैर डायलिसिस कराने से पहले उसने मोबाइल से वीडियो कॉलिंग से बातचीत की किया। उसने बताया था कि डायलिसिस कराने के बाद वह बात चीत करेगा, लेकिन डायलिसिस कराने के दौरान डाक्टरों का कहना है कि उसकी तबियत बिगड़ी आैर मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें यह जानकारी दी कि उसकी तबियत ठीक है, लेकिन आप लोग तत्काल चले आएं। यहां आने पर सीधे उसकी मौत की जानकारी देते हुए बिना लिखा पढ़ी के शव को देने लगे। तो परिजनों को शक हुआ वह पूछताछ करने लगे। उनकी मौत कैसे हुई, कारण क्या था, कुछ नहीं बताया गया।

इस पर परिजन भड़क गये आैर हंगामा मचाने लगे। इस पर वहां पर तैनात सुरक्षा गार्डो ने अभद्रता की। सिपाही की मौत की सूचना मिलने पर हंगामे की जानकारी मिलने पर आसपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। किसी तरह परिजनों को समझा बुझा कर शंात कराया गया। परिजनों ने बताया कि अगले महीने किडनी प्रत्यारोपण होना था। किडनी डोनर की जांच भी अंतिम दौर में थी। शिव कुमार की हालत भी कोई खराब नहीं कि डायलिसिस के दौरान मौत हो जाए। परिजनों का आरोप है कि डायलिसिस के दौरान बिजली चली गयी आैर डाक्टरों ने ध्यान नहीं दिया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनेत्र कुम्भ में उत्कृष्ट काम करने वाले डाक्टर, फार्मासिस्ट सम्मानित
Next articleनीट में लखनऊ से चार छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here