लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए देश भर के प्रतिष्ठित योग गुरूओं ने एक साझा प्रोटोकॉल तैयार किया है, जिसके आधार पर देश और विदेशों में हजारों छोटे-बड़े कार्यक्रमों में योगाभ्यास कराया जायेगा। इस प्रोटोकॉल के तहत पौने घंटे के कार्यक्रम में विभिन्न आसन कराये जायेंगे, जिनका चयन सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है। इस प्रोटोकॉल का वीडियो और ई -बुक आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयुष मंत्रालय कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले संगठनों और संस्थाओं को इनका वितरण भी कर रहा है।
आयुष मंत्रालय ने इस समारोह के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक योजना बनायी है जिसमें प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडिया दोनों को शामिल किया गया है। सोशल मीडिया पर भी योग दिवस के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
योग प्रशिक्षकों , केन्द्रों और कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए योगालोकेटर एप और योग स्थलों , प्रतिभागियों , आयोजनकर्ताओं , प्रशिक्षकों , स्वयंसेवकों के लिए भुवन एप बनाया गया है।
योग को बढावा देने में उल्लेखनीय योगदान के लिए हर वर्ष दो श्रेणियों में चार प्रधानमंत्री योग पुरस्कार दिये जाते हैं, जिनमें से एक श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर योगदान तथा दूसरी श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। इनके लिए इस वर्ष अब तक 200 नामांकन दायर किये गये हैं।
इसके अलावा योग का प्रचार-प्रसार करने वाले 33 मीडिया संस्थानों को भी सम्मानित किया जायेगा। इन संस्थानों में 11 पिं्रट मीडिया, 11 इलेक्ट्रॉनिक चैनल तथा 11 रेडियो चैनल शामिल होंगे। इनमें अंग्रेजी, हिंदी और संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं के मीडिया संस्थानों को शामिल किया जायेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.