पीएम मोदी 30 हजार लोगों के साथ करेंगे योगाभ्यास

0
606

न्यूज। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को मुख्य समारोह झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 30 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए नोडल मंाालय के रूप काम कर रहा आयुष मंत्रालय इस मौके पर देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। मुख्य समारोह से पहले 13 जून को रांची में एक अभ्यास सत्र का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राज्य की कई गणमान्य हस्तियों के साथ-साथ अनेक योग गुरू और योग संगठन हिस्सा लेंगे।

Advertisement

राजधानी दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम राजपथ पर होगा जिसका आयोजन नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद केन्द्रीय आयुष मंाालय के साथ मिलकर करेगी। इसके अलावा लाल किला, नेहरू पार्क, लोदी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, यमुना खेल परिसर , स्वर्ण जयंती पार्क रोहिणी और द्वारका सेक्टर -11 में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

आयुष मंाालय ने सभी संबंधित मंाालयों और केन्द्र सरकार के विभागों,राज्य सरकारों तथा संबंधित संस्थानों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तालमेल करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करने का अनुरोध किया है। उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ , कंपनी सचिव संस्थान तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एनसीईआरटी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और डीएवी जैसी शैक्षणिक संस्थाएं पहले ही से इस योग दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही मंत्रालय ने सभी व्यक्तियों , संस्थाओं , सरकारी निकायों , व्यावसायिक फर्मों, उद्योगों और सांस्कृतिक संगठनों से भी योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने का आवान किया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – शनिवार, 8 जून 2019
Next articleकिडनी कांड : निजी अस्पताल का सीईओ डाक्टर हिरासत में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here