न्यूज। समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक व सांसद मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर बताई गयी हैं। मैनपुरी से सांसद श्री यादव को सोमवार रात तबीयत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें हाई शुगर की शिकायत बनी हुई है। मेदांता में श्री यादव का उपचार फिजीशियन डॉ सुशीला कटारिया की देखरेख में किया जा रहा है। मंगलवार को हालांकि अस्पताल की तरफ से श्री यादव के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बुलेटिन जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि सघन चिकित्सा केंद्र में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है।
श्री यादव की रविवार को भी तबीयत खराब होने पर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में भर्ती कराया गया था और सेहत ठीक होने पर उन्हें सोमवार को छुट्टी दे दी गयी थी। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ श्री यादव का कुशलक्षेम पूछने भी गए थे, लेकिन शाम को अचानक तबीयत फिर खराब होने से उन्हें लखनऊ से दिल्ली लाया गया और गुरुग्राम के मेदांता दि मेडिसिटी में दाखिल कराया गया ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.