बांदा समेत कई स्थानों पर बारिश, गर्मी से राहत

0
658

लखनऊ। प्रदेश में बुधवार को अचानक मौसम बदलने से बांदा समेत कई स्थानों पर बारिश होने और पुरवाई हवा के चलते पिछले एक पखवाड़े से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली हैं। इसके अलावा कुशीनगर, बलरामपुर और आसपास के क्षेा में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की सूचना है। राज्य के अनेक विभिन्न क्षेत्रों में आज आंधी आई। इस दौरान पेड़ और बिजली गिरने से बुलरामपुर और कुशीनगर में एक-एक बच्चों की मृत्यु होने की सूचना है।

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बांदा में सबसे अधिक 51 मिमी बारिश हुई । बारिश के बाद वहां का अधिकतम तापमान कल 49 डिग्री से गिरकर बुधवार को 39 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। इसके अलावा बहराइच में 13़ 06 मिमी बारिश हुई और वहां का अधिकतम तापमान गिरकर 36़ 01 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से कम है। गोरखपुर में 8़ 02 मिमी बारिश हुई वहां भी तापमान गिरकर 37़ 01 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा कुशीनगर, बलरामपुर और आसपास के क्षेा में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की सूचना है।

झांसी में कल अधिकतम तापमान सामान्य से सात अधिक 48 डिग्री था जबकि आज सामान्य से दो कम 39़ 05 डिग्री दर्ज किया गया। वाराणसी (एपी) में 41़ 02 डिग्री, वाराणसी(बीएचयू) 41 डिग्री जबकि इलाहाबाद में अधिकतम तापमान गिरकर 40़ 07 डिग्री दर्ज किया गया है। लखनऊ में पुरवाई के चलते गर्मी से रात मिली और यहां का अधिकतम तापमान गिरकर 37़ 07 डिग्री दर्ज किया गया। इटावा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 46़ 00 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया । इसके अलावा कानपुर आईएपी में सामान्य से सात कम 35़ 05 और न्यूनतम 21़ 07 डिग्री जबकि कानपुर नगर में अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया मुजफ्फरनगर में अधिकतम तापमान 37़ 04 डिग्री और मेरठ में 39़ 02 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगरा (ताज) 41़ 06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान राज्य में कुछ इलाकों में आंधी और बूंदाबांदी के आसार है। इसके साथ ही एक दो स्थानों पर गर्म हवा चलने की संभावना है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleस्वास्थ्य क्षेत्र में तीन महत्त्वपूर्ण विधेयक लाने की मंजूरी
Next articleब्लड कैंसर की दवाओं की खोज व शोध में प्रो. ए के त्रिपाठी को अवार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here