मारपीट की घटनाएं नहीं रुकी, जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई : टंडन

0
580

लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सुरक्षागार्डो को पीटने के घटनाओं को गंभीरता से लिया है। आये दिन होने वाली इन घटनाओं से वह नाराज है। उन्होंने कहा कि इस बाबत केजीएमयू कुलपति को निर्देश दिया जाएगा कि सुरक्षागार्ड मरीज तीमारदार की मदद के लिए होते है मारपीट के लिए नहीं। उन्हें विनम्रता से पेश आना चाहिए। अगर फिर भी घटनाएं नहीं रूकती है तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृहस्पतिवार को लोक भवन में पत्रकार वार्ता के बाद पूछे गये प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह भी आये दिन केजीएमयू सुरक्षागार्डो द्वारा मरीज तीमारदारों की पिटायी की घटना को पढ़ते व सुनते रहते है। सुरक्षा गार्डो के इस व्यवहार को लेकर केजीएमयू अधिकारी गंभीर नही है। कल भी मरीज को बच्चों के सामने पीटने की घटना गलत है। उन्होंने कहा कि केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट से वार्ता करके निर्देश देंगे। बताते चले कि केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में तैनात सुरक्षा गार्ड लगातार मरीज व तीमारदारों से अभद्रता व मारपीट करते रहते है।

इस जानकारी होने के बाद भी सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यूबी मिश्रा कोई कार्रवाई नहीं करते है। तीमारदारों का कहना है कि सेंटर में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर दुरूस्त नहीं किया जा रहा है, मरीजों को दवा से लेकर गाज पट्टी तक बाहर से लाना पड़ता है। सेंटर के अंदर सुरक्षा गार्डो की मदद से जाकर मरीजों का ब्लड सैंपल तक ले आते है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कई चरणों की बैंठक के बाद तैनात डाक्टरों को वापस लाने में असफल रहे है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleब्लड का कोई विकल्प नहीं : प्रो. त्रिपाठी
Next articleसमस्याओं का निदान नहीं, होगा उग्र आंदोलन: केके मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here