केन्द्र ने डाक्टरों की हड़ताल पर भी बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट

0
618

न्यूज। कोलकाता के डॉक्टरों के समर्थन में देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने के बीच केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार से हड़ताल के बारे में तुरंत रिपोर्ट देने के लिए कहा है। सूत्रों की माने जाए तो मंत्रालय ने आज यहां राज्य सरकार को एक परामर्श जारी कर कहा है कि उसे देश के विभिन्न हिस्सों से डाक्टरों , स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों और चिकित्सा संघों से पश्चिम बंगाल तथा अन्य राज्यों में डाक्टरों की सुरक्षा के बारे में पत्र मिले हैं। केन्द्र ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि वह राज्य में डाक्टरों की हड़ताल के बारे में तुरंत विस्तार से रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजे।
बताते चले कि कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ मरीज के परिजनों द्वारा की गई मार-पीट के बाद से डाक्टर हड़ताल पर हैं। इनके समर्थन में शुक्रवार को देशभर के अनेक अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर चले गये जिसके कारण इमरजेंसी को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं चरमरा गयी।

Advertisement

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देशभर में अपनी सभी शाखाओं से जुड़े डॉक्टरों को पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में धरना प्रदर्शन और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जाहिर करने का निर्देश दिया है। डाक्टरों के हड़ताल पर रहने के कारण अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और उन्हें बिना इलाज कराये वापस लौटना पड़ा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदिल्ली के काफी अस्पतालों के डॉक्टरों ने बंगाल हिंसा को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
Next articleसबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का हुआ अनावरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here