ब्लड बैग नही आये, बच्चों को होगी दिक्कत

0
613

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में बच्चों के लिए ब्लड बैग (वेफर्स) का संकट हो गया है। बताया जाता है कि ब्लड बैग की आपूर्ति में हो रही हीलाहवाली है। इससे बीमार बच्चों को रक्त आपूर्ति बाधित हो सकती है आैर इलाज पर भी संकट खड़ा हो जाएगा। केजीएमयू के क्वीनमेरी, पीडियाट्रिक्स, पीडियाट्रिक सर्जरी, एनआइसीयू, पीआइसीयू में सैकड़ों नवजात शिशुओं व बच्चों का प्रतिदिन इलाज चलता रहता है। यहां पर दूरदराज से जनपदों से भी गंभीर हालत में नवजात शिशु इलाज के लिए आते है। यहां पर वार्ड व इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती गंभीर बच्चों को ब्लड की जरूरत होती है। ऐसे में छोटे बच्चों को रक्त देने के लिए ब्लड बैंक में स्पेशल बैग होते हैं। इनमें छोटी यूनिट में रक्त बांटकर बच्चों को मुहैया कराया जाता है। यह रक्त वेफर्स में संग्रह होता है।

Advertisement

मगर, ब्लड बैंक में इनका संकट हो गया है। माह भर से ऑर्डर और आपूर्ति में मामला फंसा रहा। लिहाजा, ब्लड बैंक में सिर्फ दो सौ वेफर्स ही शेष रह गए हैं। अमूमन सामान्य ब्लड बैग में 350 एमएल रक्त संग्रह होता है। मगर बच्चों के लिए 100-100 एमएल के ब्लड बैग में रक्त संग्रह किया जाता है। दो बैग को जोड़कर ब्लड डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। इन्हें वेफर्स कहते हैं। इसकी कीमत 140 रुपये है। ब्लड बैंक में हर वर्ष 10 हजार वेफर्स की खपत होती है। डॉ. तूलिका चंद्रा विभागाध्यक्ष, ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन का कहना है कि ब्लड बैंग यानी कि वेफर्स का ऑर्डर दिया जा चुका है। जल्द ही आपूर्ति होने की संभावना है। अभी इमरजेंसी स्टॉक में वेफर्स हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू कुलपति के भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग!
Next articleपीएमएस का चुनाव आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here