कोलकाता जूनियर डाक्टरों ने हडताल वापिस ली

0
529

न्यूज। कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सोमवार को बैठक के बाद सात दिनों से जारी अपनी हड़ताल समाप्त करने का निर्णय ले लिया । डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सचिवालय नबन्ना में सुश्री बनर्जी के साथ बैठक के बाद पाकारों को बताया कि हड़ताल वापिस लिए जाने की औपचारिक घोषणा एनआरएस मेडिकल कालेज एवं अस्पताल जाकर की जाएगी जहां से यह हडताल शुरू हुई थी।

Advertisement

डाक्टरों का कहना था कि वे मुख्यमंत्री के साथ बातचीत से संतुष्ट हैं । डाक्टरों के प्रतिनिधियों और सुश्री बनर्जी के बीच हुई इस बैठक की सीधा प्रसारण किया गया था। इस दौरान पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा, मुख्य सचिव राजीव सिन्हा, और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। चिकित्सकों की मांग पर सुश्री बनर्जी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति का पुलिस को निर्देश दिया।

यह बैठक चार बजे के आसपास शुरू हुई और लगभग डेढ़ घंटे तक चली और वह हड़ताली डॉक्टरों की मांग पर न्यूरोसांइस अस्पताल में भर्ती परिबाहा मुखर्जी को देखने के लिए भी सहमत हो गई है। मरीज के तीमारदारोें के हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू का दावा 3580 मरीज ओपीडी में देखे गये और 22 मरीजों की हुई सर्जरी
Next articleअब एम्स ट्रामा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here