लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कलाम सेन्टर में एनाॅटमी विभाग के 108वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रो.एम एलबी भट्ट कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि विभाग में विभिन्न प्रकार की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का संचालन हो रहा है। केजीएमयू का एनाॅटमी विभाग अपनी शैक्षिक क्रियाओं के लिए देश में ही नहीं वरन् विश्व में विख्यात हो रहा है। कुलपति द्वारा अपने उद्बोधन में एनाटमी विभाग में स्थापित म्यूजियम जो कि देश का सबसे प्राचीनतम म्यूजियम है के छय को बचाने हेतु कुलपति द्वारा विश्व विद्यालय स्तर से आपेक्षित आवश्यक सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन देते हुए इस म्यूजियम की ख्याति को बचाये रखने हेतु छात्रों को एक सुक्षाव स्वरूप अवगत कराया गया कि इस विश्व विद्यालय का प्रत्येक स्नातक छात्र प्रत्येक वर्ष विश्व विद्यालय के विभिन्न विभागों से एक नमूना को एकत्रित कर इसे सुरक्षित रखने का दायित्व ग्रहण करें इस कार्य में विष्वविद्यालय द्वारा छात्र की वित्तीय रूप से हर सम्भव मदद की जायेगी छात्रों की इस प्रक्रिया से एनाटमी विभाग का म्यूजियम धीरे-धीरे अपना वैभव को पुनः प्राप्त कर लेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रो अनीता रानी कार्यवाहक विभागाध्यक्ष एनाटामी विभाग द्वारा विभाग की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। उन्होनें बताया कि विभाग में पीपीटी, इंटरैक्टिव बोर्ड, प्रोजेक्टर, हिस्टोलाजी स्लाइड, इंटरनेट एवं सफ्टवेयर के माध्यम से विद्यार्थियों को अत्याधुनिक शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विभिन्न प्रकार की अत्याधुनिक रिसर्च लैबोरेटरीज जैसे साइटोजेनिटिक्स एवं टिस्सू कल्चर लैब, माइक्रोएनाटामी, एन्थ्रोपोलोजी लैब, कैडवेरिक स्किल लैब, बाडी प्रिजर्वेशन लैब, अल्ट्रासाउण्ड लैब, डिसेक्शन हाल का संचालन हो रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम में एनाटमी विभाग के पूर्व विभााध्यक्ष, प्रो. ए हलीम द्वारा कहा गया कि चिकित्सा विज्ञान के द्वारा एनाटामी से ही होकर जाता है। विभाग द्वारा एनाटामी की पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की क्रियाकलापों को किया जाता है जो प्रशंसनीय है। उन्होनें कहा कि जब हम एमबीबीएस में या बीडीएस में प्रवेश लेते है तब हमारा सबसे पहला अनुभव एनाटामी विभाग से ही होता है उसके उपरांत फिजियोलाजी, पैथोलाजी आदि से।
उपरोक्त कार्यक्रम में डा.ए. शरीफ, प्रो. एवं विभागााध्या, एनाटमी विभाग, ,एम्स्, नई दिल्ली, द्वारा दास एवं हलीम व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में 2018 बैच के एमबीबीएस तथा बीडीएस छात्रों को इनके पाठयक्रम तथा अन्य शैक्षिक कार्यो के लिए 80 पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष, एनाटमी विभाग, केजीएमयू, प्रो. पी के.शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो. एस एन शंखवार, प्रो सुनीता तिवारी, विभागााध्यक्ष, फिजियोलाॅजी विभाग, सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.