लखनऊ। प्रदेश में तैनात लैब टेक्नीशियन का वेतनमान तमाम दावों के बाद भी आज तक नहीं बढ़ सका है। करीब आठ वर्षो से वेतनमान बढ़ाने की मांग चल रही है। इस समय लैब टेक्नीशियन को 2800 वेतनमान दिया जा रहा है, जबकि मांग 4200 वेतनमान की जा रही है। लैब टेक्नीशियनों की इस मांग को रिज़वी कमेटी ने पास भी कर दिया है। मुख्य सचिव भी कई बार 4200 वेतनमान देने का आश्वासन दे चुके हैं बावजूद इसके लंबे समय से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। अब लैब टेक्नीशियन आंदोलन करने को मजबूर होंगे। यह बात उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश रावत ने संवाददाताओं से कही।
बलरामपुर अस्पताल के विज्ञान भवन में रविवार को प्रदेश भर के पहुंचे एलटी की बैठक हुई। एलटी ने मांग पूरी न होने पर नाराजगी भी जताई। बैठक में सचिव कमल श्रीवास्तव और प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि प्रदेश में अभी 22 सौ लैब टेक्नीशियन हैं जबकि 24 घंटे संचालन शुरू हो जाने के बाद प्रदेश में करीब छह हजार से अधिक एलटी की जरुरत है। हालांकि अभी कुछ एलटी की भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है, जिससे लैब में जांच में कुछ राहत मिलेगी। मरीजों को जल्द जांच होने और उसकी रिपोर्ट मिलने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी तय हुआ है कि जल्द ही मांग पर शासन से आदेश नहीं होता है तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जा सकता है। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री बीबी सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश यादव, उपाध्यक्ष राजेश चौधरी व प्रचार मंत्री आशीष, प्रवक्ता सुनील यादव आदि मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.