लखनऊ । खराब मिठाई खाने से एक ही परिवार के दो मासूम समेत अन्य छह लोगों के बीमार को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को एफएसडीए के टीम ने अमीनाबाद स्थित हाजी मिष्ठान भंडार पर दोबारा छापा मारा। छापे में यहां रखी दस किलो सूखी इमरती, खोया बर्फी लगभग 5 किलो, गुलाब जामुन लगभग 10 किलो, मैसूर लगभग 20 किलो, नमक पारा लगभग 5 किलो व बालू शाही लगभग 10 किलो को जब्त करके नष्ट कर दिया। इसके साथ ही दुकान में रखे सभी बर्तनों को ब्लीचिंग पाऊडर से साफ कराया गया है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीआर रावत ने बताया कि मौलवीगंज में एक ही परिवार के सात लोगों के बीमार हो जाने की सूचना मिलने के बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीती रात ही मिठाई के नमूने सीज कर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिए है। दरअसल रात में देर हो जाने के कारण दुकान बंद हो गयी थी।मिठाईयों की पड़ताल नही हो सकी थी। रखी मिठाई संदिग्ध हो गयी है, इसलिए सभी को नष्ट करा दिया गया। उन्होंने बताया कि जांच में मिलावट या मिठाई खराब होने की पुष्टि होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बताते चले कि मौलवीगंज के हाता सुलेमाकदर निवासी केसर जहां के परिजनों ने अमीनाबाद के हाजी मिष्ठान भंडार से रविवार को कलाकंद मिठाई खरीदी थी। घर पहुंचकर परिजनों ने बच्चों के साथ मिठाई खायी मिठाई खाने के कुछ देर में बच्चों को पेट दर्द होने लगा आैर कुछ ही देर में उल्टी होने लगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.