लखनऊ। कभी आपने पंखे की हवा में पसीना पोछते हुए सर्जन को किसी का ऑपरेशन करते हुए देखा है, नहीं देखा होगा परंतु किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से यहां के जनरल सर्जरी विभाग के आपरेशन थियेटर की सेंट्रराइज्ड एसी खराब होने से ऐसे ही ऑपरेशन हो रहे हैं। यहां पंखे के सहारे मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है ऐसे में मरीजों में संक्रमण फैलने की आशंका बन जाती है। विभाग के सर्जन कोशिश कर रहे हैं कम से कम ऑपरेशन करना पड़े और समर वेकेशन के कारण ऑपरेशन बहुत कम संख्या में हो भी रहे हैं। अगर सामान्य दोनों में सेंट्रलाइज एसी खराब होती तो मरीजों की मुश्किलें बढ़ जाती क्योंकि यहां पर चार पांच घंटे लगातार मेजर सर्जरी हो जाती है।
जनरल सर्जरी विभाग में चार ऑपरेशन थिएटर है प्रतिदिन करीब छह से 10 मरीजों का ऑपरेशन होता है। यहां आने वाले मरीज ओपीडी से भर्ती होते हैं और ज्यादातर जटिल सर्जरी वाले मरीज आते हैं। यहां सेंट्रराइज्ड एसी को खराब हुए 15 दिन से ज्यादा दिन हो चुके है। इसकी मरम्मत के लिए विभाग की ओर से कई बार पत्र भी लिखा गया है। इसके बाद भी किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासनिक विभाग के तकनीकी विभाग ने अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई है। ऐसी नहीं चलने की वजह से सर्जन पंखे के सहारे मरीजों के आवश्यक आपरेशन कर रहे है।
विभाग के कई सर्जन समर वेकेशन पर अवकाश पर चल रहे हैं और जो सर्जन है वह मेजर सर्जरी करने से कतरा रहे हैं। कुछ विशेषज्ञ सर्जनों का कहना है सर्जरी करते समय अगर पसीना आ जाए तो क्या करेंगे। ऐसे में मेजर सर्जरी करना मरीजों के लिए ही दिक्कत हो सकती है। इस बारे में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह का कहना है सेंट्रलाइज एसी में कुछ गड़बड़ी थी जिन्हें ठीक कर दिया गया है कुछ काम बाकी है जो एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.