महिलाओं के लिए यह आसन है लाभदायक – शशांक आसन

0
2540

इस आसन की खासियत यह होती है कि खरगोश की तरह इस आसन में बैठना होता है, शायद इसलिए इसको शशांक आसन कहा जाता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले वज्रासन की अवस्था में बैठ जाइए और सिर्फ लंबी गहरी स्वास फेफड़ों में भरिए और साथ साथ में दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए ऊपर की ओर तानी है। यहां पर ध्यान रखना है कि हथेलिया खुली हुई और सामने की ओर होनी चाहिए। अब श्वास को धीरे धीरे बाहर निकालते हुए कमर तक के भाग को नीचे की ओर बढ़ते हुए अपने दोनों हाथों की हथेलियों को जमीन पर टिका दीजिए सिर माथे को जमीन पर टिकाए। इससे स्वसन गति सामान्य हो जाएगी।

Advertisement

आसन को नियमानुसार सीखने के बाद अपनी क्षमता के अनुसार इस आसन में रुके और फिर धीरे-धीरे हथेलियों को ऊपर लाएं। यह इस आसन का एक चक्र हुआ। बेहतर रिजल्ट के लिए 5 बार इस आसन को जरूर करना चाहिए। इस आसन से होने वाले लाभ विशेषज्ञों के अनुसार आसन के लगातार अभ्यास करते रहने से मन शांत होता है इससे एकाग्रता रणविजय क्रोध पर नियंत्रण, मानसिक संतुलन, बुद्धि का विकास सकारात्मक होता है। योग विशेषज्ञों के अनुसार इस आसन के नियमित करने से दमा, कार्डियक प्रॉब्लम, फेफड़ा रोग के साथ श्वसन बीमारियां ठीक हो सकती हैं।

यह आसन मेरुदंड के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। विशेषज्ञों की मानें तो चेहरे पर लालिमा कांति और तेज बढ़ता है।विशेषज्ञों के अनुसार यह आसन पूरे शरीर की थकान दूर कर देता है। अगर परामर्श माने तो स्लिप डिस्क, गर्भवती महिलाओं और गठिया के रोगी बिना योग गुरु के परामर्श और जांच के बाद ही करना चाहिए बिना योग गुरु के परामर्श के लिए इस आसन का अभ्यास ना करें।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – गुरुवार, 27 जून 2019
Next articleटीबी उन्मूलन के लिए मिले 40 करोड़ का ऋण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here