होम्योपैथी केन्द्रीय परिषद संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित

0
574

न्यूज। कांग्रेस के विरोध के बावजूद होम्योपैथी केंद्रीय परिषद के पुनर्गठन के लिए और एक साल का समय देने तथा उसकी जगह कामकाज सँभाल रहे संचालन मंडल का कार्यकाल एक साल बढ़ाये जाने के प्रावधान वाले विधेयक को आज मंजूरी दे दी। केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद यशो नाईक ने इस विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सभी राज्यों में परिषदों के गठन का काम पूरा नहीं हो पाया है। कुछ राज्य सरकारों ने अपेक्षित सहयोग नहीं किया है। आम चुनावों के कारण भी राज्यों ने इस पर ध्यान नहीं दिया था, लेकिन अब राज्यों से इस बारे में समर्थन लिया जाएगा।

Advertisement

श्री नाईक ने कहा कि इस व्यवस्था के कायम होने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और होम्योपैथी कॉलेजों में सामान्य पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था कायम हो पाएगी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में अब तक 32 नये कॉलेज बने हैं, जिनके बाद होम्योपैथी कॉलेजों की संख्या 236 हो गयी है। स्नातकोत्तर स्तर पर भी 12 कॉलेज शुरू हुए हैं, जिससे 960 नयी सीटें जुड़ी हैं। सरकार का प्रयास है कि वे अच्छे से चलें ताकि गुणवत्ता पूर्ण होम्योपैथी चिकित्सा सुनिश्चित की जा सके।
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने जानना चाहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद् के जिन अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़ा गया था, उनके विरुद्ध जाँच का क्या परिणाम रहा।

उन्होंने व्यवस्था के एकदम पाक-साफ बनाये जाने पर बल दिया और कहा कि इस विधेयक से अपेक्षित परिणाम नहीं आ सकते हैं, इसलिए सरकार नये सिरे विधेयक को लाये। अध्यक्ष ओम बिरला ने इस विधेयक से जुड़े अध्यादेश के निरनुमोदन के संबंध में श्री चौधरी के संकल्प को सदन के समक्ष मतदान के लिए रखा जिसे ध्वनिमत से नामंजूर कर दिया गया। सदन ने रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन.के. प्रेमचंद्रन द्वारा लाये गये विधेयक में संशोधन के प्रस्ताव को भी नामंजूर कर दिया। बाद में विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गयी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleटीबी उन्मूलन के लिए मिले 40 करोड़ का ऋण
Next articleट्रामा सेंटर में डाक्टरों को वापस लाने में नाकाम केजीएमयू प्रशासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here