केजीएमयू: ट्रामा सेंटर फुल, वेंटिग में मरीज

0
626

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में बुधवार को चिकित्सा व्यवस्था कुछ घंटों के लिए चरमरा गयी। सुबह से गंभीर मरीजों की संख्ंया लगतार बढ़ने के कारण इमरजेंसी फुल हो गई। इमरजेंसी ओवर लोड होने के कारण काफी संख्या में मरीजों को बरामदें में वेंटिग में करना पड़े। एक बार तो कुछ देर के लिए सामान्य मरीजों की भर्ती रोकर गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया गया। हालांकि काफी संख्या में मरीजों का विभागों के वार्ड में शिफ्ट करने के बाद हालत सामान्य हो गये।

Advertisement

इमरजेंसी में मरीज आने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद सम्बधित वार्ड में भेज दिया जाता है, जिनकी हालत में जल्द ठीक होने की उम्मीद हो तो बलरामपुर और लोहिया अस्पताल रेफर किया जाता है। बुधवार को दोपहर करीब दो बजे तक 232 मरीज से ज्यादा पहुंच चुके थे। इस कारण इमरजेंसी फुल होने के बाद ओवर लोड होने लग गयी। इसका बाद बरामदे में स्ट्रेचर पर मरीजों की लाइन लग गई। ट्रामा सेंटर के वार्डों में बिस्तर फुल होने के साथ ही स्ट्रेचर भी रखने की जगह नहीं थी। आलम यह था कि आर्थो, न्यूरो सर्जरी सहित ज्यादातर विभागों ने मरीज लेने से इनकार कर दिया। ऐसे में यहां के मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया।

ट्रामा सेंटर प्रभारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि सेंटर में जितनी जगह है, मरीज को भर्ती किया जा रहा है। जो मरीज ज्यादा गंभीर हैं, उनका पहले इलाज किया जा रहा है। जांच वाले मरीजों को इलाज के लिए जांच के लिए भेजा गया है। जिला अस्पतालों को भी कुछ मरीजों का इलाज प्रबंधन करना चाहिए, लेकिन हर मरीज को यहां भेज दिया जा रहा है। इस वजह से दिक्कतें आ रही हैं। फिर भी जितना संसाधन है, मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकिशोरावस्था में विवाह गैर कानूनी
Next articleव्हाटसएप पर युवती को मैसेज कर लगा ली फांसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here