आठ जुलाई को मनेगा किशोरी दिवस

0
630

लखनऊ । प्रदेश में आठ जुलाई को किशोरी दिवस मनाया जाएगा। यह निर्देश प्रदेश की बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका एस. गर्ग ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों व प्रभारी अधिकारियों को पत्र भेजकर दिया है। इस अभियान में स्वास्थ्य एवं समेकित बाल विकास सेवा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। शिक्षा विभाग स्कूल जाने वाली किशोरियों की स्वास्थ्य जांच व किशोरी हेल्थ कार्ड को पूरा करने में अहम भूमिका निभायेगा ।

Advertisement

इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा संचालित पोषण अभियान के एक साल पूरे होने के मौके पर आठ मार्च से 22 मार्च तक पूरे प्रदेश में पोषण पखवाड़ा मनाया गया था , जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा किशोरी बालिकाओं में एनीमिया की समस्या का समाधान थीम पर आठ मार्च को प्रदेश के सभी एएनएम सब-सेंटर पर किशोरी दिवस मनाया गया था । इसमें किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच व खून की जांच की गयी थी और हर किशोरी को हेल्थ कार्ड जारी किया गया था ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे ने बताया किशोरी दिवस पर 11 से 14 वर्ष की सभी किशोरियों की ऊंचाई व वजन की माप और खून की जांच की जाएगी तथा हर किशोरी का हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा।

इस कार्य में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम की मदद ली जाएगी। किशोरियों को उनके हीमोग्लोबिन के स्तर को बताने के साथ ही उसे उनके हेल्थ कार्ड में भी दर्ज किया जाएगा। जांच में जो किशोरियाँ एनीमिक पायी जाएंगी वह अगले चरण में दोबारा जांच के लिए आएंगी । इसके लिए किशोरियाँ स्कूल की छुट्टी के बाद स्वस्थ्य सेंटर पर जाएँ और इन्हें भी किशोरी हेल्थ कार्ड दिया जाएगा।

आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का सेवन, विटामिन सी युक्त आहार जैसे नीम्बू, संतरा, आदि के साथ किया जाना चाहिये , जिससे आयरन का अवशोषण सुचारु रूप से हो सके । भोजन में पालक, मेथी, बथुआ, सरसों, गुड़ आदि की मात्रा बढाएं क्योंकि इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है । अंकुरित दालों को हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ पकाकर खाना चाहिये ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – शनिवार, 6 जुलाई 2019
Next articleपर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होना जरुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here