लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। भविष्य एवं स्वस्थ्य वातावरण पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट थे, जब कि विशिष्ठ अतिथि डा. मधुमति गोयल थी।
कुलपति प्रो. भट्ट ने कहा कि जीवनयापन के लिए शुद्ध वायु, अनाज व जल की आवश्यकता होती है। इसके लिए आवश्यक है कि हम जो कहते है, उसे व्यवहार में भी लाये। उन्होंने कहा कि डिस्पोजल, प्लास्टिक को व्यापक रूप से समाप्त कर देना चाहिए। कार्यक्रम में डीन पैरामेडिकल प्रो. विनोद जैन ने कहा कि वायु, भूमि तथा जल संरक्षण करते हुए वातावरण को स्वस्थ बनाये। हमें समाज को जागरूक भी आवश्यक होगा। प्रो. जीपी सिंह ने कहा कि हमें खुद जागरूक होने के साथ ही जागरूकता भी बढ़ानी होगी।
प्रो.मधुमति गोयल ने छात्र- छात्राओं से आवाह्न किया कि वह एक व्यसन को छोड़ दें। परिसर की सफाई में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में सहयोग दें। प्रो. गोयल ने विजयी क्विज प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में विजयी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दुर्गा गिरि ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती शालिनी गुप्ता, शिवानी श्रीवास्तव, मंजरी, वीनू दुबे, शिवांगी, रचना, रमन, सोनिया आैर करमजीत का विशेष सहयोग दिया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.