लखनऊ। राजाजीपुरम के राजकीय रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में शुक्रवार शाम इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनो ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को समझा बुझा कर शांन्त कराया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।
संन्तोषी नगर देवपुर पारा निवासी राजेन्द्र तिवारी (78) पुत्र स्व. शिवमंगल तिवारी के पेट मे गैस की परेशानी होने पर परिजनो ने आर एलबी के इमेरजेन्सी मे दिखाने के लिये ले गये थे,जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनो ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। राजेन्द्र तिवारी का बेटा विकास तिवारी और बेटी सीमा का आरोप है कि इमरजेन्शी मे मौजूद डॉ. अभँय वर्मा के गलत इन्जेक्शन लगाने के कारण उनके पिता की मौत हो गई।
आरोपो को लेकर डॉक्टर का कहना है कि परिजन बुजुर्ग को गंम्भीर हालत मे लाये थे,जिनको रिफर करने से पहले मरीज को राहत देने के लिये इन्जेक्शन लगाया गया था। हंगामा देख डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनो को शांन्त कराकर शव को कब्जे मे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । इस मामले की जानकारी पर सीएमएस डा. ए के वर्मा ने बताया कि मरीज गंम्भीर अवस्था मे लाया गया था , परिजनों के आरोप लगाने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.