ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला हुआ बंद

0
556

न्यूज। ऋषिकेश में गंगा नदी पर स्थित ऐतिहासिक व आकर्षण का केद्र रहा ‘ लक्ष्मण झूला” को शुक्रवार को बंद कर दिया गया। अब इस पर लोग नही आ जा सकेंगे। दरअसल, जांच के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि यह पुल आैर अधिक भार सहन नहीं कर सकता। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि यह पुल विशेषज्ञों की एक टीम के सुझाव के बाद बंद कर दिया गया है। उन्होंने (विशेषज्ञों ने) पाया कि पुल के ज्यादातार हिस्से ‘बहुत कमजोर” हो गए हैं, या ‘गिरने” की स्थिति में हैं।

Advertisement

यह पुल ऋषिकेश में गंगा नदी पर 1923 में बना था। लक्ष्मण झूला ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालुओं आैर पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक मुख्य केंद्र रहा है। प्रकाश ने बताया कि विषज्ञों ने इस पुल को लोगों की आवाजाही सहित सभी तरह के यातायात के लिए फौरन बंद करने का सुझाव दिया था क्योंकि आैर अधिक भार सहन करने की हालत में नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस पुल पर हाल के समय में अप्रत्याशित तरीके से लोगों की आवाजाही बढ गई आैर यह अब एक तरफ झुका हुआ प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस पुल का इस्तेमाल किया जाना जोखिम भरा हो सकता है। इसे ध्यान में रख कर यह फैसला किया गया।  यह पुल टिहरी जिले में तपोवन गांव को नदी के पश्चिमी तट पर स्थित पौड़ी जिले के जोंक से जोड़ता है। बताया जाता है कि महाकाव्य रामायण के एक महत्वपूर्ण पात्र लक्ष्मण ने इसी स्थान पर जूट की रस्सियों के सहारे नदी को पार किया था। इस पुल पर ‘गंगा की सौगंध”, ‘ सन्यासी” आैर लोकप्रिय जासूसी धारावाहिक ‘सीआईडी” की शूटिंग भी हुई है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleथमेगी बारिश, बढेगी उमस
Next articleराशिफल – शनिवार, 13 जुलाई 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here